Tuesday, January 28, 2014

Teacher (TG & PG) Vacancy In Navodaya School All india

PGT और TGT के पदों पर बंपर भर्ती

पीजीटी-टीजीटी बनने का सुनहरा मौका


नवोदय विद्यालय समिति द्वारा देश भर के विभिन्न जिलों में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों में पीजीटी तथा टीजीटी के कुल 937 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

इन पदों में पीजीटी के 514 तथा टीजीटी के 423 पद शामिल हैं। 

इन पदों के लिए करें आवेदन


पीजीटी के पदों में हिंदी के 51 पद, इतिहास के 41 पद, भूगोल के 33 पद, अर्थशास्‍त्र के 76 पद, वाणिज्य के 25 पद, गणित के 84 पद, अंग्रेजी के 53 पद, भौतिकी के 59 पद, जीव विज्ञान के 41 पद और रसायन के 51 पद शामिल हैं।

टीजीटी के पदों में हिंदी के 65 पद, अंग्रेजी के 88 पद, गणित के 179 पद, विज्ञान के 53 पद, सामाजिक विज्ञान के 38 पद शामिल हैं। 

आकर्षक वेतनमान


वेतनमान के तौर पर पीजीटी के लिए चयनित उम्मीदवारों को 9300-34800 रुपये तथा ग्रेड पे 4800 रुपये, तथा टीजीटी के लिए चयनित उम्मीदवार को 9300-34800 रुपये तथा ग्रेड पे 4600 रुपये निर्धारित है।

पीजीटी के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष तथा टीजीटी के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है। आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की गई है। आयु की गणना 31 जनवरी, 2014 से की जाएगी।

यह है शैक्षिक योग्यता


शैक्षिक योग्यता के तहत पीजीट के पद के उम्मीदवार किसी मान्यताप्राप्त संस्‍थान से संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की उपाधि धारक हो। इसके साथ ही बी. एड. या समकक्ष डिग्री प्राप्त की हो।

टीजीटी के उम्मीदवार संबंधित विषय में किसी मान्यताप्राप्त संस्‍थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की उपाधि धारक हो। इसके साथ ही बी. एड. या समकक्ष डिग्री प्राप्त की हो।

ऐसे होगा चयन


इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न शहरों में किया जाएगा जिसका विवरण वेबसाइट पर उपलब्‍ध है।

परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 31 मार्च, 2014 से डाउनलोड की जा सकती� है। परीक्षा आयोजित करने की ति‌थि 27 अप्रैल, 2014 निर्धारित है।

ऐसे करें आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन भरा जाएगा। पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2014 तथा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 3 मार्च, 2014 निर्धारित है। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट लेकर उसे सहेज कर रख लें। इस साक्षात्कार के समय अन्य दस्तावेजों के साथ दिखाना होगा।

आवेदन शुल्क के ‌तौर पर सामान्य एवं पिछड़ी जात‌ि के अभ्यर्थी के लिए 560 रुपये निर्धारित है, वहीं महिलाओं सहित आरक्षित वर्ग को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है।

आवेदन करने एवं अन्य आवश्यक जानकारी के लिए आवेदक नवोदनय विद्यालय समिति की वेबसाइटhttp://www.navodaya.nic.in/welcome%20sbs.htm पर लॉग ऑन करें।